भावुक पलों के बीच दी गयी कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह को विदाई

कटनी। कोतवाली थाना प्रभारी के रूप में अपनी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और उत्कृष्ट कार्यशैली से पहचान बनाने वाले थाना प्रभारी अजय सिंह को शुक्रवार को पुलिस विभाग और नगरजनों ने भावभीनी विदाई दी। पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे अजय सिंह के सम्मान में आयोजित इस समारोह में भावनात्मक माहौल देखने को मिला।
समारोह के दौरान सहकर्मी अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने अजय सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके जैसा ईमानदार, संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी मिलना कठिन है। सेवा के दौरान उन्होंने हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी और अपराध नियंत्रण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
विदाई के दौरान जब सहयोगियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया तो कई लोगों की आँखें नम हो गईं। सभी ने एक स्वर में कहा— “ऐसे अधिकारी शायद ही दोबारा मिलें।”
थाना प्रभारी अजय सिंह ने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में पुलिस व जनता के बीच विश्वास की डोर को मज़बूत करने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने अपने साथियों का आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही वे अपने कर्तव्यों का सफल निर्वहन कर पाए।
समारोह में पुलिस विभाग के अधिकारी, नगर परिषद प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।









