katniमध्यप्रदेश
भाई के हाथ पैर बाँध कर की गईं हत्या परिजनों ने लगाया आरोप

भाई के हाथ पैर बाँध कर की गईं हत्या परिजनों ने लगाया आरो
कटनी – माधव नगर थाना के निवार चोकी अंतर्गत रेल्वे पुलिया के नीचे मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है रेल् पुलिस द्वारा लाश को जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कर कार्यवाही की जा रहीं है मृतक के भाई महेश का कहना छोटे भाई के हाथ पैर बाँध कर की गईं हत्या है भाई सुनील प्यासी जो नीवार का रहने वाला है और उसके हाथ पैर बांध कर नीवार रेल पुलिया के नीचे हत्या की गईं और परिजनों द्वारा बताया गया कि यह कल शाम 4 बजे घर से ट्रेक्टर लेकर बाहर निकले थे जैसे ही घटना की जानकारी मिली की शव को जिला अस्पताल भेजा गया तो मैं यह पर पहुंचा हु अधिक जानकारी मेरे परिजनों को पता है।







