फैसल खान का दावा: ‘आमिर और जेसिका का बेटा है जान’, बोले- डीएनए टेस्ट से होगा सच उजागर
फैसल खान का दावा: ‘आमिर और जेसिका का बेटा है जान’, बोले- डीएनए टेस्ट से होगा सच उजागर

20 अगस्त 2025। फैसल खान का दावा: ‘आमिर और जेसिका का बेटा है जान’, बोले- डीएनए टेस्ट से होगा सच उजागर।बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भाई फैसल खान ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान देकर हलचल मचा दी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फैसल ने दावा किया कि आमिर खान का एक अफेयर फिल्म जर्नलिस्ट जेसिका हाइंस के साथ रहा था और दोनों का एक बेटा भी है। फैसल ने कहा, *“चाहो तो डीएनए टेस्ट करा लो, मेरे पास सबूत हैं।
फिल्म चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल: अनुराग कश्यप का AI मूवी पर तंज-‘क्रिएटिविटी गटर में भेज रहे हो
जेसिका से जुड़े पुराने किस्से फिर सुर्खियों में
फैसल ने जिस जेसिका हाइंस का जिक्र किया, वे 1998 में अमिताभ बच्चन पर किताब लिखने भारत आई थीं। उस दौरान उनकी मुलाकात आमिर से फिल्म गुलाम की शूटिंग के वक्त हुई। स्टारडस्ट की एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जेसिका और आमिर के रिश्ते से एक बेटा ‘जान’ भी है। हालांकि आमिर खान और जेसिका ने इस मुद्दे पर कभी सार्वजनिक रूप से बात नहीं की।
परिवार पर भी लगाए आरोप
सिर्फ आमिर ही नहीं, फैसल ने अपने परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि 2002 में तलाक के बाद परिवार ने उन पर दोबारा शादी का दबाव बनाया। फैसल का कहना है कि उन्होंने उस समय परिवार को एक खत लिखा था, जिसमें घर की टूटी शादियों का जिक्र था। इसके बाद उन्हें गलत समझा गया और मानसिक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
फैसल के इन दावों ने एक बार फिर खान परिवार को चर्चा में ला दिया है। वहीं, आमिर खान की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। फैसल खान का दावा: ‘आमिर और जेसिका का बेटा है जान’, बोले- डीएनए टेस्ट से होगा सच उजागर।