Latestराष्ट्रीय

महाराष्ट्र का अगला सीएम फडणवीस होंगे? शिंदे को केंद्रीय मंत्री पद का प्रस्ताव!

महाराष्ट्र का अगला सीएम फडणवीस होंगे? शिंदे को केंद्रीय मंत्री पद का प्रस्ताव!

...

महाराष्ट्र का अगला सीएम फडणवीस होंगे? शिंदे को केंद्रीय मंत्री पद का प्रस्ताव!। महाराष्ट्र का सीएम फेस कौन होगा? नतीजे आने के बाद भी अभी तक इस पर सस्पेंस बरकरार है. पिछले चुनाव में गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें होने के बावजूद बीजेपी छोटे भाई की भूमिका में रही थी. इस बार उसने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं, इसको देखते हुए इस बार वो अपना सीएम बना सकती है. इस बात से शिंदे गुट का भी एक धड़ा इत्तेफाक रखता है।

महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा? विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये बड़ा सवाल बना हुआ है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी आलाकमान की ओर से एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही उन्हें केंद्रीय मंत्री पद या राज्य में डिप्टी सीएम पद की पेशकश की गई है।

एनसीपी (अजित गुट) द्वारा देवेंद्र फडणवीस को समर्थन पत्र देने के बाद केंद्र की ओर से महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर घटनाक्रम तेज हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे इस बात से कुछ नाखुश हुए हैं. मंगलवार को शिंदे ने 2 से 3 कार्यक्रमों में शिरकत तो की लेकिन कहीं भी उन्होंने रोज की तरह मीडिया से बात नहीं की।

इसे भी पढ़ें-  पुलिस ने लंबे समय से फरार 30 हजार रुपए का इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामलों का किया खुलासा

शिंदे गुट में भी एक बड़ा वर्ग है इस बात के पक्ष में

ऐसे में सवाल है कि क्या शिंदे डिप्टी सीएम पद का प्रस्ताव स्वीकार करेंगे? या केंद्र में जाएंगे या कोई और फैसला लेंगे? ये देखना होगा. हालांकि, शिंदे गुट में भी एक बड़ा वर्ग है जो इस बात के पक्ष में है कि बीजेपी बड़ी पार्टी है और पिछली बार भी बड़े भाई की भूमिका में होने के बावजूद छोटे भाई के रोल में रही थी. इस बार तो वो पूरी तरह से सत्ता के करीब है. इसको देखते हुए साथ चलना ही बेहतर है।

आठवले ने किया फडणवीस का समर्थन

इसके साथ ही एनडीए में सहयोगी पार्टी आरपीआई (ए) के नेता रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पर जल्द फैसला लेने की बात कही है. उन्होंने सुझाव दिया है कि मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्री बनाया जाना चाहिए. आठवले ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया है।

महाराष्ट्र में अजीब स्थिति पैदा हो गई

उन्होंने कहा, इस चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं. राज्य में सीएम पद पर उसका अधिकार होना चाहिए. महाराष्ट्र में अजीब स्थिति पैदा हो गई है. बीजेपी के नेता फडणवीस को सीएम के रूप में चाहते हैं जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे इस पद पर बने रहें।

महाराष्ट्र का अगला सीएम फडणवीस होंगे? शिंदे को केंद्रीय मंत्री पद का प्रस्ताव!

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button