katniमध्यप्रदेश

छात्राओं को सायकल मिलने से खिले चेहरे विधायक ने वितरित की साईकिल

...

छात्राओं को सायकल मिलने से खिले चेहरे विधायक ने वितरित की साईकि

कटनी -शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर कटनी में मुडवारा विधायक माननीय संदीप जायसवाल ने कक्षा 9वी के छात्र छात्राओ को साईकिल वितरित की। कार्यक्रम की शुरुआत मा. सरस्वती की पूजा से प्रारम्भ की गई। विधायक जी द्वारा छात्रो को आवागमन की सुविधा के लिए शासन की नीति के तहत छात्रो को साईकिल वितरण के साथ-साथ विघालय को हर सम्भव सुविधा देने का वादा किया और छात्रो को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रेरित किया

 

जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह एंव विद्यालय प्राचार्य  एम. किडो के द्वारा विधायक और पार्षद सुमन राजू माखीजा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन परवीन खान के द्वारा किया गया। सहायक संचालक राजेश अग्रहरी एंव समस्त स्टाफ की उपस्तिथि रही ।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button