katniमध्यप्रदेश

आबकारी विभाग ने सीएम राइज स्कूल में चलाया नशा मुक्ति अभियान चित्रकला के माध्यम से किया जागरूक

आबकारी विभाग ने सीएम राइज स्कूल में चलाया नशा मुक्ति अभियान चित्रकला के माध्यम से किया जागरू

कटनी नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदय दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी कटनी सुश्री विभा मरकाम के मार्गदर्श में cm राइज स्कूल कटनी में चित्रकला प्रतियोगित का आयोजन किया गया जिसमे सीनियर एवं जूनियर श्रेणी की छात्राओं के मध्य आयोजीत किया गया जिसमे समाज में नशे से मुक्ति हैं जरुरी थीम पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणाम से बच्चो को अवगत कराया गया कार्यक्रम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी , आबकारी उपनिरीक्षक के के पटेल केशव प्रसाद उइके अतुल कुतार उपस्थित कार्यक्रम का सञ्चालन सौरभ मसीह के द्वारा किय गया साथ ही विनोद पटेल , राम सिंह शिवम् बिलखारे की उपस्थित रही

Back to top button