दफ्तर में हेलमेट पहनकर काम कर रहे कर्मचारी, विघुत वितरण कंपनी के फ्यूज कॉल सेंटर की इमारत हुई जर्जर

कटनी(YASHBHARAT.COM)। अक्सर आपने लोगों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाते हुए देखा होगा लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक कार्यालय ऐसा है, जहां कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं। उसकी वजह कार्यालय की जर्जर हालत है, जिससे कर्मचारियों को जान का खतरा बना रहता है। यही वजह है कि कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते है। बीते सोमवार को बिल्डिंग के छत का प्लास्टर भी गिर गया था, जिसकी वजह से काम कर रहे एक कर्मचारी को मामूली चोटें आई थीं। हेलमेट पहनकर काम करने का अद्भुत नजारा रीवा शहर के नेहरू नगर में स्थित मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कंपनी के फ्यूज कॉल सेंटर का है। यहां ऑफिस की छत का प्लास्टर गिरने से कर्मचारियों को अपनी जान का खतरा सता रहा है। इसलिए वह हेलमेट लगाकर काम करने का मजबूर हैं। बीते सोमवार को हुए एक हादसे में छत का प्लास्टर एक कर्मचारी के ऊपर गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट आई है। इस घटना के बाद कर्मचारियों की चिंता और भी बढ़ गई। बताया जाता है कि बिजली विभाग का फ्यूज कॉल सेंटर कार्यालय की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। साथ ही छत से पानी भी टपकने लगा है। इमारत की हालत इतनी भयावह है कि हर समय यहां कर्मचारियों की अपनी का खतरा बना रहता है। इसी के चलते वह हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्हें हर बार सब कुछ ठीक करवाने का आश्वासन दिया गया। समाधान न होने के कारण कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं। यह स्थिति न केवल कर्मचारियों की जान जोखिम में डाल रही है बल्कि कार्यालय के रखरखाव और प्रशासनिक लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।