FoodLatestव्यापार

edible oil खाद्य तेलों के भाव अपने निचले स्तर की ओर, जानिए रेट

edible oil खाद्य तेलों के भाव अपने निचले स्तर की ओर फिसल रहे हैं। कांडला सोया तेल अपने बाटम 850 पर पंहुचा। अभी इससे भी नीचे फिसलने की संभावना है। इसके चलते हाजिर बाजारों में भी सोयाबीन तेल की कीमतों में एकतरफा मंदी की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को सोया तेल इंदौर 10 रुपये घटकर 855-860, मुंबई सोया तेल 870 रुपये प्रति दस किलो रह गया।

अर्जेंटीना सोया तेल एफओबी में छह-सात रुपये किलो की गिरावट से सोया तेल का लैंडिंग कास्ट सस्ता हुआ, जिसका दबाव हाजिर भाव में भी दिख रहा है। वहीं कांडला में पाम तेल पहले ही अपने बाटम 820 के नीचे आ गया है। और बुधवार को ये 800 के नीचे बंद हुआ। आयातित तेलों के भाव में नरमी से सरसों तेल की मांग भी कमजोर बनी हुई है। इसके चलते भाव में गिरावट देखने को मिल रही है।

इधर, भारतीय बाजार में भी खाद्य तेलों के हाजिर भाव मंदी की चपेट में है। वहीं खाद्य तेलों और सोयाबीन का देश-विदेश में डिमांड से अधिक स्टाक भी मार्केट को खराब कर रहा है। छावनी मंडी में सोयाबीन 4750, रायडा 4900-5100, सरसों निमाड़ी 6300-6500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। देशभर में सोयाबीन की आवक 1.40 हजार बोरी की रही, जिसमें से मध्यप्रदेश में 50 हजार बोरी की बताई गई।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1850-1870, मुंबई मूंगफली तेल 1850, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 855-860, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 820-825, इंदौर पाम 865, मुंबई सोया रिफाइंड 870, मुंबई पाम तेल 802, राजकोट तेलिया 2915, गुजरात लूज 1850, कपास्या तेल इंदौर 775 रुपये।

प्लांटों में सोयाबीन के दाम – प्रकाश 4800, खंडवा आइल नया सोयाबीन 4700, केएन एग्री 4625, रामा 4800, एमएस साल्वेक्स 4751, धानुका सोया 4925, महेश 4650, अंबिका कालापीपल 4700, सांवरिया 5000, अमृत 4850, एमएस पचोर 4750, लक्ष्मी 4850, अवी एग्रो 4850, धीरेंद्र सोया 4900, रुचि 4825, बंसल 4850, नीमच प्रोटीन 4900, प्रेस्टीज 4850, स्नेहिल 4900, सूर्या 4900, विप्पी 4900, आरएच सिवनी 4900, बैतूल 4950 रुपये।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 2000, देवास 2000, उज्जैन 2000, खंडवा 1975, बुरहानपुर 1975, अकोला 3000 रुपये।

Back to top button