घण्टाघर मार्ग व जुलुश मार्ग क़ो दुरुस्त करने दशहरा महोत्सव मंच ने दिया धरना तेज गर्मी क़े चलते कार्यकर्त्ता बेहोश, चारो तरफ भीषण जाम

IMG20241001125325 scaled

घण्टाघर मार्ग व जुलुश मार्ग क़ो दुरुस्त करने दशहरा महोत्सव मंच ने दिया धरना तेज गर्मी क़े चलते कार्यकर्त्ता बेहोश, चारो तरफ भीषण जा

कटनी – दशहरा महोत्सव मंच क़े
नेतृत्व मे आज जगन्नाथ चौक मे घण्टाघर मार्ग व जुलुश मार्ग क़ो सुधार क़े लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जो की सुबह 11 बजे से शुरू हुआ मंच क़े लोगो का कहना है की जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक धरना प्रदर्शन चालु रहेगा प्रदर्शन क़े दौरान शहर क़े चारो तरफ आजाद चौक घण्टाघर मिशन चौक जगन्नाथ चौक नदी पार केलावारा मोड़ मे भीषण जाम लग गया लोग घंटो मे जाम मे फसे रहे प्रदर्शन मे कोतवाली पुलिस कुठला पुलिस यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला रहा मौसम मे तेज गर्मी क़े चलते भी मंच क़े लोगो का उत्साह कम नही हुआ घंटो से धरना जारी है तेज धुप क़े चलते एक सदस्य प्रदीप दुबे गश्त खा कर गिर गया जिसको समीप ही अस्पताल मे भर्ती किया गया है दशहरा महोत्सव कामेटी ने नगर निगम मुर्दाबाद क़े नारे लगाते रहेl

इसे भी पढ़ें-  Big Breaking सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि