कटनी। जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना पुलिस टीम द्बारा सकक्रियता से निगरानी रखी जा रही है।
कोतवाली टीआई आशीष शर्मा द्बारा क्षेत्र में बदमाशों पर शिकंजा कसने दिन रात संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है वही बस स्टैण्ड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा क्षेत्र में अपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त रूख अख्तियार किये हुये है जिससे चोर उच्चकों उठाईगीरों अवैधानिक गतिविधियों पर पर लगाम लग रहा है।
कोतवाली एवं बस स्टैंड पुलिस चौकी द्वारा रात्रि कालीन गश्त एवं चैंकिग में बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। गत दिवस कोतवाली टीआई आशीष शर्मा के निर्देश पर बस स्टैण्ड पुलिस चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा द्बारा एक पुलिस टीम बनाकर कोतवाली क्षेत्र एवं बस स्टैण्ड क्षेत्र में अपराधों को अंजाम देने वालों पर शिकंजा कसा गया। गत दिवस पुलिस को सूचना मिली कि खिरहनी फाटक निवासी सूरज चौधरी नामक युवक किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।इसके पूर्व पुलिस ने गायत्री नगर पुलिया के समीप आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी सूरज चौधरी द्वारा अपने साथियों का इंतजार किया जा रहा था।।पुलिस को मुखविरों से सूचना मिली कि सूरज बम लेकर खडा है तथा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
कोतवाली में पदस्थ प्रआरक्षक पुष्पराज सिंह प्र आरक्षक अनिल सिंह आरक्षक वीरेंद्र तिवारी टीम को तत्काल रवाना किया गया और आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।प्रआरक्षक पुष्पराज सिंह प्र आरक्षक अनिल सिंह आरक्षक वीरेंद्र सिंह टीम द्बारा इसके पूर्व चोरी की कई गंभीर वारदातों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई है अपराधियों में इनकी दहशत बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज द्वारा इसके पहले चोरी की विभिन्न वारदातों को अंजाम दिया गया।जिसके खिलाफ थानों में अपराध पंजीबद्ध किया जा चुके हैं आरोपी सूरज द्वारा सूने घरों में ताला देखकर पलक झपकते ही चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है।
हाल ही में आरोपी घटना को अंजाम देने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गया।इसका एक अन्य साथी भाग निकला है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। एएसआई प्रहलाद द्बारा मामले की विवेचना की गयी।