FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

शराबी ASI की कार ने ली शिक्षक की जान, 2 बच्चों समेत चार लोग घायल

शराबी ASI की कार ने ली शिक्षक की जान, 2 बच्चों समेत चार लोग घायल

शराबी ASI की कार ने ली शिक्षक की जान, 2 बच्चों समेत चार लोग घायल। नीमच जिले के जावद-भरभड़िया रोड पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गया। हादसे में बाइक सवार ज्ञानोदय आईटीआई कॉलेज के शिक्षक दशरथ पिता की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में उनकी पत्नी ललिता (35), बेटा हर्षित (10) और बेटी जया (6) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक अन्य बाइक सवार अठाना निवासी भोपाल पिता नारायण सिंह (44) भी इस हादसे में घायल हुए।

दशरथ अपने परिवार के साथ नीमच से जावद लौट रहे थे। हादसा भरभड़िया गांव की घाटी के पास हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जावद थाने में पदस्थ एएसआई मनोज यादव ने अपनी गाड़ी से सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी। वाहन का नंबर HR 99 ABS (Temp) 1491 बताया गया है।

Back to top button