Food

क्या आपको पता है कब्‍ज से लेकर डा‍यबिटीज तक अमरूद आपको कई तरह की बीमारियों से बचाने में हेल्‍प करता है,

क्या आपको पता है कब्‍ज से लेकर डा‍यबिटीज तक अमरूद आपको कई तरह की बीमारियों से बचाने में हेल्‍प करता है, मौसम के बदलते ही आपको जगह-जगह दुकानों पर अमरूद देखने को मिल जाते हैं। जी हां अमरूद को सर्दियों में फलों का राजा कहा जाता है। क्‍योंकि इसमें संतरे की तुलना में कही ज्‍यादा विटामिन सी और सेब के बराबर ही आयरन पाया जाता है। इसके अलावा विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी 2, ई और के, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज, फास्‍फोरस बहुत अधिक मात्रा में होता है। यानी एक अमरूद में कई गुण छिपे होते हैं। इतना ही नहीं अमरूद आपको कई तरह की बीमारियों से बचाने में मददगार होता है। पेट की समस्‍या यानी कब्‍ज से लेकर डा‍यबिटीज तक अमरूद आपको कई तरह की बीमारियों से बचाने में हेल्‍प करता है। आइए जानें अमरूद को खाने से आप किन-किन बीमारियों से बची रह सकती हैं।

आइए ओरल हेल्थ के लिए आहार में शामिल करें ये पोषक तत्व

*बॉडी को रखें फिट*

अमरूद में मौजूद पौष्टिक तत्‍व बॉडी को फिट रखते है। अमरूद हाई एनर्जी फ्रूट है जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्‍स पाए जाते हैं। और यह सभी तत्व हमारी बॉडी के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही अमरूद खाने से हमारा मेटाबॉल्जिम ठीक रहता है।

क्या आपको पता है कब्‍ज से लेकर डा‍यबिटीज तक अमरूद आपको कई तरह की बीमारियों से बचाने में हेल्‍प करता है,

*डायबिटिज और वजन कंट्रोल करें*

डायबिटीज और बढ़ता वजन आज की समस्‍या आम समस्‍या है। जिससे लगभग हर कोई बचना चाहता है। जी हां अमरूद में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है इसलिए यह डायबिटिज के मरीजों के लिए बहुत अच्‍छा होता है। इसके अलावा फाइबर की मौजूदगी के कारण यह वजन कंट्रोल करने में भी आपकी हेल्‍प करता है क्‍योंकि इसे खाने के बाद आपको काफी देर तक भरा हुआ महसूस होता है। अगर आप भी डायबिटीज और वजन को कंट्रोल करना चा‍हती हैं तो अमरूद का सेवन करें।

*हीमोग्‍लोबिन की कमी दूर करें*

अमरूद में आयरन बहुत अधिक मात्रा में होता है, इसलिए इसे खाने से बॉडी में हीमोग्‍लोबिन की कमी दूर होती है। महिलाओं को अमरूद को सेवन जरूर करना चाहिए क्‍योंकि भारतीय महिलाओं में हीमेग्‍लोबिन की कमी पाई जाती है।

Mashroom New Variety More Effective Ofr Health: कीमोथैरेपी का प्रभाव कम करेगी मशरूम की नई किस्म, एडस मरीज पर भी इफेटिक्‍व

*कब्‍ज दूर भगाएं*

अमरूद को काले नमक के साथ खाने से पेट की समस्‍याओं से बचा जा सकता है। जी हां यह आपकी पाचन क्रिया के लिए ये बेहतरीन फल है। इसलिए कब्‍ज से परेशान महिलाओं को अमरूद जरूर खाना चाहिए।

Back to top button