
Diwali Tohfa Salary Double : राजस्थान में कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, 42 फीसदी की जगह इतना मिलेगा । राज्य सरकार के वित्त विभाग ने मंगलवार को कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए। इसमें कर्मचारियों का डीए 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया गया है। आचार संहिता लगी होने के कारण प्रदेश सरकार ने डीए बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन आयोग को भेजा था। आयोग की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को डीए बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए हैं।
इस महीने से होगा लागू
आदेश के अनुसार बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू होगा। लेकिन, जुलाई से सितंबर तक का एरियर जीपीएफ खातों में जमा करवाया जाएगा। इसके बाद का डीए वेतन की राशि में मर्ज कर दिया जाएगा।
केंद्र सरकार ने भी बढ़ाया था महंगाई भत्ता
बता दें कि केंद्र सरकार हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया था। राज्य सरकार की तरफ से भी इसे बढ़ाया जाना था लेकिन, राजस्थान में चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में डीए बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। आयोग से मंजूरी मिलने के बाद इसके आदेश जारी किए गए हैं।