विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु डाइट कर रहा अनुपम प्रयोग डाइट व्याख्याता ने ली शिक्षकों की पृथक से क्लास

विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु डाइट कर रहा अनुपम प्रयोग डाइट व्याख्याता ने ली शिक्षकों की पृथक से क्ला
कटनी /गत दिवस स्थानीय शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान कटनी में शिक्षक बनने की प्रत्यासा में डी.एल.एड. कर रहे, दर्जनों छात्र -छात्रायें, डाइट प्राचार्या के निर्देश पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय न्यू कटनी जंक्सन आकर कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों की दक्षता का आंकलन करने हेतु उनकी सर्वप्रथम परीक्षा लिये.इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा दिये गये उत्तरों की बिन्दुवार समीक्षा कर अध्ययनरत छात्र -छात्राओं की दक्षता को जाँचने परखने के बाद डाइट के छात्रों ने विद्यायलीन छात्र छात्राओं की तमाम कमीयों और उनके कमज़ोर क्षेत्र को चिन्हित कर उस पर शिक्षकों के विशेष प्रयास की जरूरत को शिक्षकों के मध्य फोकस करने का कार्य किया गया.एक ओर ज़ब शालेय विद्यार्थियों की कक्षायें और उनका टेस्ट डाइट के प्रशिक्षु छात्र -छात्राओं द्वारा लिया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रांगण में ही शिक्षक-शिक्षिकाओं की क्लास डाइट व्याख्याता राजेन्द्र असाटी द्वारा ली जा रही थी.उनके द्वारा जिले की समस्त प्राथमिकऔर माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों में पढ़ाई के प्रति एक आकर्षक और गुणवत्ता पूर्ण माहौल निर्मित करने के उदेश्य से किये जा रहे दूरगामी प्रयास के तहत एक आदर्श शिक्षक और शालेय प्रधानअध्यापक को शाला के प्रति उनके हर कर्तव्यों का बारी- बारी से बोध कराया गया. शिक्षकों को बताये गये टिप्सों में उन्होंने स्पष्ट किये कि एक अच्छा शिक्षक अपने स्वास्थ्य को सर्वोपरी मानकर उस पर गंभीरता पूर्वक सावधानी रखता है, इस हेतु उन्होंने शिक्षकों से सुबह की सैर और योग- प्राणायाम की विधाओं का सहारा लेने पर भी विशेष जोर दिये. विद्यालय की साफ- सफाई से कभी भी समझौता न करने की समझाइस देते हुए ,उन्होंने इसे अध्ययन -अध्यापन का उत्तप्रेरक तत्व की संज्ञा दिये. अध्यापन के दौरान शाला में उपलब्ध भौतिक संसाधनों सहित दिये गये टैबलेट के उपयोग से शैक्षणिक कार्य में सहयोग लेने का आह्वान भी डाइट व्याख्याता द्वारा शिक्षकों से किया गया.समय विभाग चक्र में पुस्तकालय के कालखंड को हर कक्षाओं हेतु अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश देते हुए, सभी छात्र -छात्राओं के पुस्तकालय कार्ड बनाने की बात किये .शिक्षकों से प्रतिदिन माध्यन्ह भोजन चखकर फीड वैक देने सहित, प्रधानअध्यापक से शिक्षकों के अच्छे कार्यों की पहचान कर उन्हें अपनी तरफ से प्रशंसा पत्र जारी कर उनका हौसला बढ़ाने का प्रस्ताव भी उनके द्वारा दिया गया.प्रधान अध्यापकों का गत माह सम्पन्न हुए लीडरशिप प्रशिक्षण में बताई गयी हर खुबीयों का प्रदर्शन विद्यालय स्तर पर प्रदर्शित हो,ऐसा माहौल निर्मित करने हेतु उन्होंने प्रधानाध्यापक से अपेक्षा की गयी. इस अवसर पर शालेय वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत, प्रधानअध्यापिका श्रीमती कविता जैन, जितेंद्र दुबे, अजय पटेल, मोहना जरगर सोनी, रश्मि विश्वकर्मा, मनीषा कांबले, हेमलता रायकवार, नीतू दाहिया, लक्ष्मी रजक, नीलम श्रीवास,निधि पटेरिया,नम्रता ताम्रकार अनिल पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.