
कटनी। संतो ने कहा है की जब जन्म जन्मांतर के भाग्य उदय होते है तब भगवान के पावन कथा रूपी श्री मद भागवत महा पुराण को रसपान करने का सौभाग्य प्राप्त होता है अगर ये सौभाग्य किसी पवित्र तीर्थ स्थल पर मिले तो सोने पर सुहागा हो जाता है ऐसी ही संगीत मय श्री मद भागवत कथा का आयोजन 24 मई 2024 से संत ब्रम्हानंद दास जी महराज के सानिध्य में भगवान के परम धाम बद्रीनारायण में आयोजित हो रहा है जिसमे जबलपुर एवं कटनी जिले के विभिन्न ग्रामों से सैकड़ों की सख्या में भक्त श्रद्धालु जन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
सात दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में श्री मद भागवत कथा 24 मई से बद्रीनाथ धाम में पहुंच कर महराज श्री के मुखरविंद से भगवान की सुंदर सुंदर कथाओं का रसपान करेंगे भागवत कथा 24 मई से प्रारंभ होकर 30 मई को विश्राम होगी कथा में अलग अलग दिन महराज श्री के मुखारविंद से भगवान के चरित्र का वर्णन किया जाएगा अंत में हवन भंडारा के साथ भगवान की साप्ताहिक कथा का समापन होगा
संत ब्रम्हानंद दास जी महराज ने बताया की कई वर्षो से तीर्थ स्थलों में पहुंचकर भगवान की कथा भक्तो को श्रवण करवाने का ये पुनीत अवसर मिल रहा है वृंदावनधाम जगन्नाथ पुरी के बाद अब बद्रीनारायण में कथा करके भक्तो के मन में भगवान नाम की अलख जगा कर मन को प्रसन्नता होती है 24 मई से 30 मई तक भगवान की कथाओं का वर्णन बद्री नारायण पावन धाम में होने जा रहा है जहा सैकड़ों की सख्या में भक्त जन पधार कर भगवान की कथा को श्रवण करेंगे आयोजन समिति के गोलू तिवारी रवि दुबे शिव शंकर दुबे राहुल सिंह अरविंद अग्रहरि रोहित अग्रहरि सुनील गुप्ता महेंद्र सिंह गणेश त्रिपाठी महेंद्र अग्रहरि निर्मल सिंह राजेंद्र गुप्ता विनय गुप्ता यश त्रिपाठी मनोज मिश्रा मनोज तिवारी कमलेश पांडे शिवम पांडे अंकित गुप्ता राजा गुप्ता प्रफुल्ल सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर कथा श्रवण की अपील की है।