katniLatestमध्यप्रदेश

उपयंत्री को जबलपुर और सागर EOW की टीम ने 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

उपयंत्री को जबलपुर और सागर EOW की टीम ने 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

दमोह दमोह जिले की बटियागढ़ जनपद में पदस्थ एक उपयंत्री को सोमवार दोपहर जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू EOW की टीम ने 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

eow टीआई उमा नवल आर्य ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उपयंत्री सीताराम कोरी पंचायत में नाली निर्माण के बाद उसके मूल्यांकन के एवज में 90,000 की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के बाद शिकायतकर्ता के माध्यम से सोमवार दोपहर उपयंत्री को पहली किस्त के रूप में 25000 की राशि दी गई।

जिसे टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। टीम ने शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा है उनका कहना है कि नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता।

आरोपित उपयंत्री ने कैथौरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के मूल्यांकन के एवज में 90,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet