katniमध्यप्रदेश

दधिकांदो महोत्सव : भक्ति और उल्लास से सराबोर रही कटनी नगरी शोभायात्रा में गूंजे जयघोष, मटकी फोड़ने को उमड़े गोविंदा, जगह-जगह हुआ स्वागत

दधिकांदो महोत्सव : भक्ति और उल्लास से सराबोर रही कटनी नगरी शोभायात्रा में गूंजे जयघोष, मटकी फोड़ने को उमड़े गोविंदा, जगह-जगह हुआ स्वाग

कटनी। जय हो नंदलाल की, आला रे गोविंदा आला रे… ऐसे गगनभेदी जयघोष और उत्साह से सराबोर श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार को दधिकांदो महोत्सव में उमड़ी। श्री बधाई उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित महोत्सव की शुरुआत श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से पूजन और महाआरती के बाद हुई। इसके उपरांत आकर्षक साज-सज्जा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मटकी फोड़ने की होड़ देखने को मिली। गोविंदा टोलियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

धार्मिक आस्था का उमड़ा सैलाब

दधिकांदो महोत्सव की शोभायात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकली। आयोजन में जालपा भगत मंडली की महाआरती, नवीन ग्रुप सागर की मातृशक्ति द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, मेरठ से पूतना वध की नृत्य झांकी, छिंदवाड़ा से महाकाल ग्रुप का प्रदर्शन तथा जबलपुर की प्रीति सरगम सिंह व माइकल म्युजिकल ग्रुप द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहीं।

जगह-जगह हुआ स्वागत व प्रसाद वितरण

शोभायात्रा का शहरभर में भव्य स्वागत किया गया। श्री गहोई वैश्य समाज, श्री पुरवार मंडल, राष्ट्रीय यादव संघ, गायत्री योग अनुसंधान केन्द्र, सिंधु नौजवान मंडल, वैष्णव मंडल, ब्राह्मण समाज, कटनी टेंट एंड लाइट एसोसिएशन, हीरागंज व्यापारी संघ, सब्जी-फल विक्रेता संघ, मेन रोड व्यापारी संघ समेत कई सामाजिक संस्थाओं ने प्रसाद वितरण किया।

मटकियों व वंदनवार बांधने की होड़

लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर, साईं फ्रेंड्स क्लब, घंटाघर मैदान, गर्ग चौराहा, हीरागंज, वेंकटेश मंदिर, गजानन टॉकीज चौराहा, गोल बाजार, सुभाष चौक और दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सहित कई स्थानों पर मटकियां व वंदनवार बांधे गए। श्रद्धालुओं ने ग्वालों को दही-मक्खन लुटाकर परंपरा निभाई।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
बड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस जवानों की तैनाती के साथ शोभायात्रा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।

Back to top button