
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को रक्षाबंधन से पहले मिल सकता है बड़ा तोहफा, DA में संभावित बढ़ोतरी। केंद्र सरकार की ओर से रक्षाबंधन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है. इससे पहले मार्च में 2 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया था, जिसके बाद अब वह 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है।
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को रक्षाबंधन से पहले मिल सकता है बड़ा तोहफा, DA में संभावित बढ़ोतरी
केंद्र सरकार की ओर से रक्षाबंधन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत DA हाइक का ऐलान कर सकती है. सरकार जुलाई 2025 में ही 3-4 प्रतिशत का महंगाई भत्ता कर्मचारियों को दे सकती है. इससे पहले मार्च में 2 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया था, जिसके बाद अब वह 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है.
सरकार महंगाई को ध्यान में रखते हुए सरकार की नौकरी करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को साल में दो बार महंगाई भत्ता देती है. पहला 1 जनवरी से प्रवाभी होता है और दूसरा 1 जुलाई से प्रभावी होता है. मार्च में जो भत्ते का ऐलान किया गया था वह 1 जनवरी से लागू माना जा रहा है. वहीं, अभी जो ऐलान होगा वह 1 जुलाई 2025 से प्रभावी माना जाएगा. सरकार की ओर डीए केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है और DR पेंशनर्स को दिया जाता है.