katniLatestमध्यप्रदेश

Crime in Train ट्रेन में मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार, GRP की प्रभावी कार्रवाई

Crime in Train रेल पुलिस अधीक्षक जबलपुर शिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इसरार मंसूरी, पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को के द्वारा ट्रेनों एवं आसपास हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्ष क रेल कटनी सारिका पांडे के मार्गदर्शन में इन दिन सघन चेकिंग की जा रही है।

क्या हुई घटना

18.12.23 को फरियादी राजकुमार चौहान पिता कामेश्वर प्रसाद 40 साल निवासी नयागाँव थाना एनके. जे. 22190 रीवा जबलपुर इंटरसिटी Exp के जनरल कोच में रेलवे स्टेशन कटनी से कटना साऊथ के मध्य की घटना उक्त फरियादी दिनाँक 18.12.23 को जनरल कोच न. डी/6 में यात्रा कर रहा था ट्रेन में भीड़ अधिक होने से फरियादी गेट पर खड़ा होकर मोबाईल से बात कर रहा था जब ट्रेन कटनी साऊथ के पास धीरे धीरे चल रही था तभी फरियादी को उसी कोच में उपस्थित आरोपी द्वारा पीछे से धक्का देकर फरियादी के हाथ से मबाईल छीनकर आरोपी चलती ट्रेन से नीचे कूद गया।

फरियादी असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे गिर गया और फरि का दाहिना पैर पहिए के नीचे आकर एड़ी के ऊपर से कट गया फरियादी का पैर कटते देख आरोपी ने डर के मारे मोबाईल फेंककर भाग गया। रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना जीआरपी कटनी में अपराध क्रं. 1269/23 धारा 394 ताहि का कायम किया गया।

फरि. द्वारा बताए हूलिया के अनुसार आरोपी को ढूड़ने के अथक प्रयास किए गए एवं पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा लगातार हो रहे इस तरह के गंभीर अप राधों को देखते हुए स्वय के नेतृत्व में रेल लाइन आसपास 24 घंटे बल तैनात किया गया।

संदेही एवं निगरानी बदमाशों की धर पकड़ की गई एवं लूट के अपराधियों को पकड़ा गया जिससे पूछताछ के दौरान अनिकेश उर्फ ​​अनिकेत पिता स्व. मनोज कुमार सोनखरे उम्र 18 साल निवासी कलारी के पीछे झर्रा टिकुरिया कटनी को उक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पूछताछ हेतु एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया। जिससे पूछताछ करने पर मामले का दूसरा आरोपी अपचारी बालक की जानकारी लगी। आरोपी को पकड़ने में जीआरपी थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा वाहने, एस. आई. ठक्कर, उ.नि. अजय सिंह, प्रधान आर. 86 नन्हे लाल, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, प्रधान आ रक्षक रघुराज परमार, आरक्षक रहस्य जंघेला, आरक्षक मुकेश पांडेय, आर. धर्मेन्द्र राजभर आर. नवाब सिंह, आर. प्रवीण तिवारी, आर. सोयब अब्बासी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet