katniLatestमध्यप्रदेश

Katni police Action: SP सहित एक साथ 215 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उतरे सड़कों पर, ताबड़तोड़ कार्रवाई

Katni police Action बीती रात पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन सहित अतिपुलिस अधीक्षक, सभी एसडीओपी एवं जिला पुलिस बल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कॉम्बिंग गश्त में मौजूद रहे। देर रात्रि 11.00 बजे से सुबह 04.00 बजे तक लगातार पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मच गया।

wp 17037538807918420643696541534065

आधी रात को कटनी पुलिस ने गुण्डा-बदमाशों के घरों पर औचक दस्तक दी। महज पाँच घण्टे के भीतर लिस्टेड 77 गुंडा, बदमाशों को चेक किया गया। जिले मे कुल 72 वारंटी किये गिरफ्तार, 18 स्थायी वारंटी, 54 गिरफ्तार वारंटियों की पुलिस ने धरपकड़ की।  वहीं 56 वाहनों की चैकिंग एवं 16 संदेही भी चेक किये।

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार रंजन द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को रात्रि 11:00 बजे से 04:00 बजे तक “कांबिंग गस्त” करने हेतु निर्देशित किया गया था।

wp 17037538905556537684488698712139

कांबिंग गस्त के दौरान थाने में लंबित स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों की तमीली, आबकारी प्रकरण, गुंडा/निगरानी बदमाश की चेकिंग, खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल ढाबा चेक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी तारतम्य में कल रात को कटनी पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई, जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मनोज केडिया, समस्त एसडीओपी, समस्त पुलिस अमला रात भर सड़कों पर मौजूद रहे। कांबिंग गस्त का मुख्य उद्देश्य कई वर्षो से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों बदमाशों का औचक चेकिंग रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ करना है। इस कांबिंग गस्त में 18 स्थाई वारंट, 54 गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ की गई, 77 गुंडे व निगरानी बदमाश चेक करने के साथ ही 56 वाहनों व 16 संदेहियों को चेक किये गए ।

wp 17037539005432369782504175897251

कांबिंग गस्त के दौरान जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध 19 प्रकरण दर्ज किए गए । इसी तरह रात्रि में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन न करने पर 21 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 24000 रुपए समान शुल्क वसूल किया गया ।

कांबिंग गस्त के दौरान थाना विजयराघवगढ़ में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत् 01 प्रकरण में 04 आरोपी से 28 नग भैंस/पड़ा क़ीमती 05 लाख एवं 01 ट्रक क़ीमती 40 लाख कुल क़ीमती 45 लाख जप्त किया गया ।

शहर के संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था

कांबिंग गस्त के दौरान एसपी श्री अभिजीत रंजन द्वारा थाना कुठला एवं बड़वारा पहुंचकर रात्रि गस्त में लगे बल को चेक कर रात्रि में आवारा, घुमंतू, असामाजिक तत्व एवं संदिग्ध लोगों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet