पार्षद दे रहा गरीबो क़े मकान गिराने की धमकी, निगम अध्यक्ष व विधायक क़ो सौंपा ज्ञापन

कटनी। वार्ड क्रमांक 45 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड अमीरगंज के वर्तमान पार्षद विनोद लाल यादव उर्फ (भुट्ट) के द्वारा चांद बाड़ी के वासियों के घर गिरवाने की धमकी दी जा रही है ।
आज सभी महिलाये आज नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक व विधायक क़े पास ज्ञापन देने पहुंची उन्होंने बताया की वार्ड वासी लगभग 18 से 20 वर्ष से चांद बाड़ी में रह रहे है तथा नगर निगम टेक्स जमा कर रहे है एवं नगर निगम द्वारा हमे सभी प्रकार की मूल भूत सुविधाए बिजली पानी की व्यवस्था की गई है। तथा आज तक हमें नगर निगम द्वारा एवं किसी भी प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से परेशान किया गया और ना ही किसी भी प्रकार हमे हानि पहुंचाई गई है पूर्व में हमारे पार्षद बी.जे.पी. से रहे है ।
उन्होंने ने हमेशा हम लोगो का साथ दिया है लेकिन अभी इस नये कार्यकाल से नये पार्षद द्वारा हम गरीब लोगो को परेशान किया जा रहा है।
हमारे मोहल्ले के कुछ गरीब लोगो घर तुडवा दिया गया और अब हम अभी सभी मोहल्ले वासियों को भी धमकी दी जा रही है कि तुम्हारे घर भी तुड़वा दिये जायेगे और जल्द से जल्द में घर तुडवाने लिये मै नोटिस जारी करवा रहा हूँ जबकि इसी वर्तमान पार्षद के द्वारा एवं इनके रिश्तेदारों यहा सरकारी जमीन बेची जा रही थी एवं लोगों से अवैध पैसा लूटा जा रहा था। और जो लोग पैसा देने से मना करते तो दुश्मनी भाव से उनका घर तुडवाया जा रहा है जबकि स्वयं इस पार्षद द्वारा मानसरोवर कालोनी से लगी समशान घाट के बाजू से अवैध रुप से पक्का मकान बनवाया गया और अन्य कई जगह इनके द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर मकान बनवाया गया है।
इसी पार्षद की छत्र छाया में गांजा शराब एवं अन्य माधक पदार्थों की खुले आम बिकी अवैध रुप से पूरे वार्ड में गली गली हो रही है जिससे समस्त वार्ड वासी बहुत अत्यधिक दुखी एवं परेशान है और इनकी वार्ड वासियों में इतनी दहसत की कोई भी गरीब आम जन इनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नही कर पाता है। हम सभी गरीब वार्ड वासियों द्वारा नवेदन किया है कि भविष्य में हमारे घरो पर अवैधानिक रुप से कोई कार्यवाही ना हो l