निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने श्री बजरंग कटाए घाट मेला स्थल एवं दीपोत्सव कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने श्री बजरंग कटाए घाट मेला स्थल एवं दीपोत्सव कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का लिया जायज
कटनी -निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने आगामी 5 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले श्री बजरंग कटाए घाट मेला की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मेला स्थल पर उपस्थित निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा समुचित समन्वय एवं समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंच पर रंग-रोगन एवं सजावट के कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु भी निर्देशित किया।
इसके साथ ही निगम अध्यक्ष श्री पाठक ने मेला स्थल पर लगाए जा रहे झूले, स्टॉल एवं अन्य मनोरंजन सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए उपस्थित व्यवसायियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी अपने प्रतिष्ठानों पर साफ-सफाई एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, ताकि आने वाले श्रद्धालु एवं नागरिक सुरक्षित वातावरण में मेले का आनंद ले सकें।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें आगामी 1 नवम्बर, मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का भी कटाए घाट पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने नदी घाट परिसर में चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपोत्सव के दौरान घाट की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे यह कार्यक्रम नगर की सांस्कृतिक पहचान को और अधिक प्रखर कर सके।
निरीक्षण के दौरान निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने शहरवासियों से विशेष अपील की है,कि मेला एवं धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखने हेतु सभी नागरिक स्वच्छता को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी मानें। उन्होंने कहा कि “मेला स्थल एवं शहर को स्वच्छ रखना हम सबका सामूहिक दायित्व है। कृपया कचरा सड़क या घाट परिसर में न फेंकें, बल्कि निर्धारित डस्टबिन में ही डालें स्वच्छ और सुंदर मेला ही हमारे नगर की पहचान बनेगा।
निरीक्षण के दौरान जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद शशिकांत तिवारी, पार्षद अज्जू सोनी, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री राजकुमार (राजू) शर्मा, एवं श्री देवी मिश्रा आकाश गुप्ता उपस्थित रहे।









