रानी लक्ष्मी बाई वार्ड मे 50 वर्षो से बने आम रास्ते को कब्ज़ा कर हो रहा निर्माण
रानी लक्ष्मी बाई वार्ड मे 50 वर्षो से बने आम रास्ते को कब्ज़ा कर हो रहा निर्मा
कटनी -सिविल लाइन सूरी गली में निर्माण कार्य के दौरान आम रस्ते पर किए जा रहे कब्जे पर रोक लगाए जाने को लेकर नगर निगम मे एक शिकायत पत्र दिया गया है जिसमे बताया है कीमहारानी लक्ष्मी है वार्ड स्थित सूरी गली में आदित्य कुमार जैन पिता अशोक कुमार जैन द्वारा पुराने मकान को तोड़ कर नया निर्माण करवाया जा रहा है,
उक्त निर्माणकार्य में इनके द्वारा इनके मकान के बाजू से मौजूद आम रास्ता (जो कि सूरी गली से दूसरी गली में निकलता है) उक्त रस्ते पर कब्जा किया जा रहा है। शिकायत कर्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की कि यह रास्ता 50 सालो से भी अधिक समय से मौजूद है, अतः यह एक आम रास्ते में आता है।शिकायत मे मांग है कि तत्काल इस कब्जे पर रोक लगायी जाए एवं कब्जे करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाए