कांग्रेस ने जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई

कांग्रेस ने जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जता है।
कटनी-जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने एक संयुक्त रूप से जारी बयान में जिले की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि जिले में बढ़ते अपराध के संबंध म चिंता जताते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी को एक पत्र लिखकर बताया है कि जिले में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं चाकू बाजी की घटना आम बात हो गई है। जिसमें हत्या भी हो गई जिससे आम नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।गत दिवस जिले के कैमोर में दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई।कांग्रेस ने कैमोर में हुई जघन्य हत्या एवं आत्महत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा जिले में स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग की है।कांग्रेस द्वारा यह भी कहा गया है कि जिले की कई पुलिस अधिकारी व आरक्षक लाखों की कार व लाखों की बाइकों से चलते हैं और वहीं
लाख रुपए की घड़ी पहनते हैं आखिर इतना बड़ा खर्च किस कमाई से वहन करते है आखिर पुलिस के पास इतनी कमाई कहा से आती है क्या यह सब सत्ता के संरक्षण में चल रहा इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।वहीं जिले के कैमोर में दिनदहाड़े हत्याकांड के बाद पुलिस थाना में पदस्थ जिस हेड कांस्टेबल को लाइन अटैच किया गया है लोग कहते हैं वह करोड़पति है।इसी तरह हाल ही में जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र, स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र और अब कैमोर थाना क्षेत्र में धार्मिक उन्माद की स्थिति क्यों बन रही है। क्या ये सब घटनाक्रम सत्ता के संरक्षण में हो रही है इन सब मामलों की गंभीरता से जांच कराया जाना चाहिए।साथ ही जिले में सत्ता के संरक्षण ड्रग्स, अवैध शराब की पैकारी,जुआ सट्टा जैसे हो रहे हैं इन अपराधों में को रोकने के लिए ठोस कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे जिले की कानून व्यवस्था बनी रहें इन्हीं सब अपराधों की वजह से जिले की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है।







