katniमध्यप्रदेश

कोदो की रोटी खाने से परिवार के चार बच्चों सहित आठ की हालत गंभीर बहोरीबंद क्षेत्र का मामला

...

कोदो की रोटी खाने से परिवार के चार बच्चों सहित आठ की हालत गंभीर बहोरीबंद क्षेत्र का मामल

कटनी के बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम बरही में कोदो की रोटी खाने से लोधी परिवार के चार बच्चों सहित आठ लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने का कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है

आपको बता दें कि सूरत प्रसाद लोधी ने जानकारी में बताया कि बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम बरही निवासी लोधी परिवार ने सुबह नाश्ते में कोदो की रोटी और सब्जी खाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी बच्चों को उल्टी होने लगी जिस पर सभी को बहोरीबंद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है परिवार में 65 वर्षीय लक्ष्मीबाई 30 वर्षीय अनसूया भाई 42 वर्षीय सूरज प्रसाद 20 वर्षीय शैलेंद्र 5 वर्षीय सिद्धार्थ 8 वर्षीय माही 4 वर्षीय मानसी और एक अन्य बच्चे की तबीयत बिगड़ी है जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है

 
इसे भी पढ़ें-  विधायक संजय पाठक ने पानी रोकने के लिए नदी नालों पर स्टॉप डैम कम रपटा कॉज-वे निर्माण की मांग

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button