Latest

जनसुनवाई में विजयराघवगढ़ पहुंचे कलेक्टर

लोगों की शिकायत सुनी और दिए निराकरण के निर्देश

कटनी।कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने आज मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ पहुंच कर यहां के संयुक्त तहसील भवन के सभाकक्ष में ग्रामीणों और जन-सामान्य की समस्याओं और शिकायतों को सुना पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए ।इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ एवं निगमायुक्त  शिशिर गेमावत और एस डी एम  महेश मंडलोई सहित विभागों के जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी भी है मौजूद।कलेक्टर ने कहा सबसे मिलूंगा

अपने बीच अपने जिले के कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव को पाकर प्रफुल्लित ग्रामीण बिना किसी हिचक के खुलकर बता रहे समस्याएं और शिकायतें। कलेक्टर श्री यादव भी हर ग्रामीण की बड़े धैर्य और इत्मिनान से शिकायतें सुन रहे। बीच-बीच में अपने कलेक्टर से मिलने उतावले ग्रामीणों को कलेक्टर श्री यादव यह कहते रहे कि- चिंता नहीं करें, मैं सब से मिल कर और समस्याएं और शिकायतें सुनकर ही जाऊंगा। मैं यहां आप लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए ही आया हूं। एक -एक कर बारी -बारी से सभी की शिकायत और समस्याएं सुन कर ही जाऊंगा।

इसे भी पढ़ें-  शारदीय नवरात्रि प्रारंभ- देवी मंदिरों में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button