CM मोहन यादव का डिनर: मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी विधायकों को रात्रि भोज पर किया आमंत्रित

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने विंध्य कोठी पर भाजपा विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों को रात्रि भोज दिया। इसमें भाजपा विधायक समेत संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव ने सभी को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है. खास बात भी है कि इसमें सभी विधायकों यानि सत्ता और विपक्ष को आमंत्रित किया गया है. सीएम बनने के बाद मोहन यादव ने भोज की इस परंपरा को आगे बढ़ाया है. बता दें इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी अपने साथियों को भोज पर आमंत्रित करते रहे हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले अपने निवास में रात्रि भोज कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने सत्ता पक्ष के सभी विधायक शामिल हुए। मुख्यमंत्री की डिनर पार्टी में कई सियासी मुद्दों पर चर्चा होगी
डिनर में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव समेत भाजपा विधायक शामिल हुए। डिनर में शामिल होने पहुंचे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि विधायकों के साथ भोजन सामान्य है। उन्होंने कहा कि राजनीति की बात भी होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। मंत्रिमंडल को दिल्ली में आलाकमान से पूछिए।
वहीं, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने इंडी गठबंधन में प्रधानमंत्री का फेस मल्लिकार्जुन खरगे को बनाने की घोषणा पर कहा कि कोई भी चेहरा रख लें। मोदी जी ही लोकप्रिय है। उनको कोई टक्कर नहीं दे सकता