katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

जन अभियान परिषद के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छता संवाद, रंगोली और चित्रकला के हुए आयोजन

जन अभियान परिषद के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छता संवाद, रंगोली और चित्रकला के हुए आयोजन

...

कटनी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया।

जिसमें नगर निगम कटनी के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर आशुतोष मानके, आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री अनिल कांबले सहित नगर निगम में स्वच्छता अभियान की जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने वाली साईं विजन संस्था के सुपरवाइजर श्री धनराज विश्वकर्मा की विशेष उपस्थिति रही। संपूर्ण भारतवर्ष की भांति मध्य प्रदेश में भी चलाए जा रहे इस विशेष अभियान की जन जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन कटनी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल के मार्गदर्शन एवं विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के नेतृत्व व समन्वय से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की थीम स्वभाव सेवा संस्कार सेवा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में आयोजित स्वच्छता संवाद के अंतर्गत नगर निगम कटनी के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर आशुतोष मानके द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र छात्राओं से स्वच्छता की बारीकियों पर संवाद करते हुए इस राष्ट्रव्यापी अभियान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने संवाद के माध्यम से बताया कि इस प्रकार के अभियान चलाए जाने का उद्देश्य यह है की स्वच्छता हमारी आदतों मैं अनिवार्य रूप से शामिल हो। उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया की स्वयं आगे जाकर चुनौतियों को अवसर में बदलने का प्रयास करने की आवश्यकता है जिसके लिए किसी भी रुचि के क्षेत्र का चुनाव करके निस्वार्थ भाव से कार्य करें तो निश्चित ही जीवन में सफलता मिलेगी, स्वच्छता सभी से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विषय है।

इसे भी पढ़ें-  इंदौर पुलिस जागते रहो: नाइट पेट्रोलिंग में जीपीएस की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेही

इसलिए इसकी अनिवार्यता को समझते हुए हम सभी अपने जीवन में शामिल करें, संवाद कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता संबंधी बारीकियों को अपने प्रश्नों में शामिल करते हुए ब्रांड एंबेसडर आशुतोष मानके के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

कटनी शहर में नगर निगम के द्वारा एम एस डब्ल्यू संस्थान के माध्यम से चलाए जा रहे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन उसके द्वारा निर्मित की जाने वाली जैविक खाद एवं अन्य उत्पादों के बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। ओम साईं विजन संस्था के सुपरवाइजर धनराज विश्वकर्मा ने स्वच्छता जागरूकता के लिए नगर निगम कटनी के द्वारा संस्था के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों और गतिविधियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया।

अगले क्रम में आनंद विभाग जिला कटनी के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले ने बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपने अंदर झांकने अपनी कमियों को देखकर उन्हें दूर करने संबंधी जानकारी दी। जिससे हमारी सोच स्वच्छता के प्रति रचनात्मक बने और हम स्वच्छता का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकें।

उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ से संबंधित जानकारियां देते हुए विभिन्न उपयोगी सामग्रियों के निर्माण की जानकारी दी ताकि हमारे द्वारा उपयोग किए हुए सामान को हम दोबारा रिसाइकल करके फिर उपयोग के लायक बना सकें।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा के दौरान इन महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञान अर्जित करके हुनरमंद बनने के लिए प्रेरित किया, और अपने प्रयोगशाला ग्राम और वार्ड में समन्वय से अगुवाई करते हुए दीवार लेखन, चौपाल, संगोष्ठी, रैली, और श्रमदान, के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।

इसे भी पढ़ें-  लालू यादव की नई रणनीति: अब ममता बनर्जी के साथ कांग्रेस का छोड़ा हाथ, कहा - ममता बनर्जी करें इंडिया गठबंधन को लीड

आज का दिन स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के नाम रहा जिसमें अगले चरण में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने परामर्शदाता श्रीमती संयोगिता मिश्रा के नेतृत्व में रंगोली बनाकर स्वच्छता जागरूकता के भाव प्रदर्शित किये। एवं परामर्शदाता श्री विनीत सोंधिया के नेतृत्व में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के दौरान अपनी चित्रकला का प्रदर्शन करते हुए स्वच्छता जागरूकता संबंधी चित्रों के माध्यम से स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के द्वारा तैयार की गई रंगोली और चित्रकला का अतिथियों के द्वारा अवलोकन कर प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की घोषणा की गई।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई गई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में परामर्शदाता अमित तिवारी, श्री रामानुज पांडेय, सुरेंद्र शुक्ला संयोगिता मिश्रा, विनीत सोंधिया सहित सभी छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button