katniमध्यप्रदेश

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी नगर निगम ने हासिल किया राज्य स्तर पर नौवां एवं राष्ट्र स्तर पर आठवां स्थान. महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को दी शुभकामनाएं

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी

नगर निगम ने हासिल किया राज्य स्तर पर नौवां एवं राष्ट्र स्तर पर आठवां स्था

महापौर ने उपलब्धि को बताया जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का सार्थक परिणाम

महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को दी शुभकामनाए

कटनी – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के अंतर्गत 50 हजार से 3 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में कटनी शहर को राष्ट्रीय स्तर पर 8वां एवं राज्य स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त होने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ,निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक तथा निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने नगर निगम प्रशासन की ओर से समस्त शहर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

महापौर श्रीमती सूरी ने बताया की यह  बेहद खुशी की बात है कि हमारी पिछली 36 वीं रैंक से 9 वीं रैंक हासिल करते हुए इस प्रतियोगिता में अग्रणी रहने की एक लंबी छलांग लगाई है। यह शहर के जागरूक नागरिकों के सहयोग एवं हमारे स्वच्छता मित्रों के अथक परिश्रम का ही नतीजा है।

नगर निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे ने निगम को मिली इस उपलब्धि के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 -25 के गुरुवार को जारी परिणाम अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर 824 शहरों में  नगर निगम कटनी ने 8 वां तथा राज्य स्तर पर 56 शहरों में  9 वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सर्वेक्षण में नगर निगम में कुल 85.96 फीसदी अंक प्राप्त कर रहवासी एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, प्रबंधन, जल स्रोतों की सफाई एवं नगर की सफाई कार्य में काफी सुधार होने के कारण शत -प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। निगमायुक्त श्री दुबे ने बताया कि गार्बेज फ्री सिटी तथा ओडीएफ प्लस प्लस में नगर निगम कटनी विगत तीन वर्षो से थ्री स्टार रैंकिंग पर काबिज है।

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि स्वच्छता का यह उत्साह आगे भी निरंतर बना रहेगा और शहर की सफाई व्यवस्था में अभी भी जो कुछ कमियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए भविष्य में भी योजनाबद्ध तरीके से काम जारी रखकर आगामी सर्वेक्षण में वाटर प्लस एवं 5 स्टार रैंकिंग के प्रयास किए जायेंगे। आइए, हम सब मिलकर स्वच्छ कटनी के सपने को साकार करने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहें।

Back to top button