बच्चों का नेत्र परीक्षण एवं कुष्ठ रोग परीक्षण कार्यक्रम आयोजित

बच्चों का नेत्र परीक्षण एवं कुष्ठ रोग परीक्षण कार्यक्रम आयोजि
कटनी -शासकीय ई पी ई एस माध्यमिक शाला पहरुआ के छात्र-छात्राओं को जिला अंधत्व निवारण समिति एवं जिला कुष्ठ उन्मूलन समिति द्वारा स्कूल परीक्षण कार्यक्रम के तहत लगभग 85 छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण एवं कुष्ठ रोग परीक्षण किया गया जिसमें लगभग 16 छात्र छात्राएं विजन से प्रभावित मिले जिन्हें जांच कर उनके नंबर के अनुसार चश्मा के लिए चयनित किया गया तथा दो कुष्ठ रोग के संभावित छात्र-छात्राओं को निगरानी में रखा गया, नेत्र परीक्षण के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को विजन चार्ट पढवा कर दोनों नेत्रों की जांच की गई एवं नेत्र से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही कुष्ठ रोग परीक्षण के दौरान सभी छात्र-छात्राओं के शरीर के दाग धब्बों की जांच की गई एवं कुष्ठ के लक्षण व बचाव उनके उपचार के बारे में अवगत कराया गया बताया गया कि शरीर के कोई भी धब्बे जिसमे खुजली नहीं होती सुन्न रहते हैं कुष्ठ रोग हो सकता है, इस दौरान स्कूल के सभी स्टॉफ का सहयोग सराहनीय रहा नेत्र परीक्षण कमलेश कुमार गौतम नेत्र चिकित्सा सहायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी एवं बी डी तिवारी एन एम ए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हवारा द्वारा कुष्ठ रोग परीक्षण कार्य संपादित किया गया, स्कूल स्टाफ श्री धर्मदास जाटव बाबूराम पटेल विनोद तिवारी श्रीमती पूनम तिवारी श्री कमलेश कुमार पाल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया l