मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के खाते में अंतरित की राशि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के खाते में अंतरित की राश
कटनी।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को प्रदेश के अन्य जिलों सहित कटनी जिले में प्राकृतिक आपदा से हुई फसल क्षति के प्रभावित किसानों के खाते में राहत राशि का अंतरण किया ।मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के अन्य जिलों के किसान हितग्राहियों से चर्चा भी किया।
इधर कटनी जिले में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एन आई सी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में मौजूद रहकर अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, डिप्टी कलेक्टर विक्की सिंह मारे उइके , अधीक्षक भू-अभिलेख अमिता गर्ग और लाभार्थी हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री डॉ यादव के संबोधन के सीधे प्रसारण को वर्चुअली देखा और सुना। जिले के जनपद पंचायतों के मुख्यालयों में भी वेबकास्ट लिंक के माध्यम से लोगों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा और सुना ।
जिले के उमरियापान निवासी दो हितग्राहियों ने पान बरेजा की क्षति स्वरूप मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा उनके बैंक खाता में राशि अंतरित करने पर खुशी व्यक्त की। इनमें रामकिशोर चौरसिया को सात हजार रुपए और संतोष चौरसिया को साढ़े सात हजार रूपए की राशि पान बरेजा की क्षतिपूर्ति स्वरुप प्रदान किए गए।