ठगी का आरोपी पनागर उमरिया से गिरफ्तार, सीमेंट दिलाने के नाम पर नगदी, मोटर साइकिल मोबाइल लेकर हुआ था चंपत

कटनी(YASHBHARAT.COM)। उमरियापान थाना क्षेत्र के घुघरी गांव निवासी एक युवक को ढीमरखेड़ा में रहने वाले एक युवक ने सीमेंट दिलाने के नाम पर अपनी बातों में फंसाया और उसकी मोटर साइकिल, मोबाइल व नगदी लेकर चंपत हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए युवक की तलाश की और उसे पनागर उमरिया से पकड़कर न्यायालय में पेश किया है। उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि घुघरी निवासी 32 वर्षीय प्रमोद चौधरी पिता बनमाली चौधरी से दस दिन पूर्व ढ़ीमरखेड़ा निवासी रामसजीवन बर्मन उर्फ शंकर बर्मन ने मोटर साइकिल में लिफ्ट ली थी। इसी दौरान रास्ते में उनका परिचय हुआ और प्रमोद ने रामसजीवन को उसके घर तक छोड़ा था। मंगलवार की सुबह प्रमोद को रामसजीवन रास्ते में मिला और उसने डीजल बिकवा देने की बात कही। प्रमोद ने इसको लेकर मना कर दिया। इस बीच प्रमोद ने सीमेंट लेने की बात की तो रामसजीवन ने नजदीक के एक पेट्रोल पंप में उसका ट्रक खड़े होने और सस्ते में सीमेंट दिलाने का झांसा दिया। जिसमें प्रमोद फंस गया। युवक ने बैंक से चार हजार रुपये निकाले और मोटर साइकिल से रामसजीवन को लेकर पेट्रोल पंप जाने को निकला। रास्ते में रामसजीवन ने चाय पीने के लिए कोदवारी गांव के पास रोका। इस बीच उसने प्रमोद से चार हजार रुपये ले लिए और कंडेक्टर से बात करने के लिए मोबाइल मांगा। प्रमोद का मोबाइल लेकर उसने किसी से कोई बात की। साथ ही बात करने के बाद उसने प्रमोद से मोटर साइकिल की चाबी मांगते हुए कहा कि वह कंडेक्टर से चर्चा करके दस मिनट में आता है। रामसजीवन उसकी मोटर साइकिल, मोबाइल व चार हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो प्रमोद ने घटना की जानकारी लोगों को दी और पेट्रोल पंप पहुंचे तो पता लगा कि वहां पर कोई सीमेंट का ट्रक हो नहीं खड़ा है। इसकी शिकायत उसने उमरियापान थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए रामसजीवन की खोजबीन शुरू की, जिसमें उसके पनागर उमरिया में होने की सूचना मिली। पुलिस ने दबिश देकर पनागर उमरिया से रामसजीवन को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से मोटर साइकिल, मोबाइल व नगदी जप्त करते हुए उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया है।