
BYD Racco Kei Car: जापान में BYD की नई एंट्री, लॉन्च की पहली Kei Car। चीन की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD (Build Your Dreams) ने जापान के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने Japan Mobility Show 2025 में अपनी पहली Kei Car – BYD Racco पेश की है।
जापान में Kei Cars बेहद लोकप्रिय हैं क्योंकि ये आकार में कॉम्पैक्ट, टैक्स में सस्ती और शहरों में चलाने के लिए सुविधाजनक होती हैं। यही कारण है कि देश की कुल कार बिक्री में Kei Cars का हिस्सा करीब 38% है। BYD का यह कदम जापान के छोटे कार सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का एक रणनीतिक प्रयास माना जा रहा है।






