Bus Accident बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत 25 घायल
बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत 25 घायल

Bus Accident छिंदवाड़ा जिले के हर्रई के बसुरिया में बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई, वहीं 29 बाराती घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से हर्रई अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसा शुक्रवार सुबह 7.30 बजे हुआ है। बस क्रमांक एमपी 49 पी 0264 बसुरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बारातियों से भरी बस नरसिंहपुर के तिनसरा गांव लौट रही थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों के नाम गिरन सिंह ठाकुर (60) और उनका बेटा राहुल ठाकुर (27) हैं। दोनों तिनसरा गांव थाना करेली जिला नरसिंहपुर के निवासी थे। घटना में 29 लोग भी घायल हुए हैं। इसमें 3 महिला और 3 बच्चे भी शामिल हैं। सभी को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बारात अमरवाड़ा से नरसिंहपुर लौटते समय हादसे का शिकार हुई है। छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय ने बताया कि बसुरिया में बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हो गई है।







