Breaking
15 Oct 2024, Tue

घरेलू विवाद पर पत्नी की नृशंस हत्या, एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम जुहली में वारदात से सनसनी

IMG 20240918 WA0008

कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम जुहली में देररात घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी की नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। आज सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका शवपरीक्षण कराया। मामले में आरोपी पति के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वारदात के संबंध में एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि ग्राम जुहली निवासी 38 वर्षीय सीता कोल की उसी के पति पंडा कोल ने देररात विवाद के बाद नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गया।

IMG 20240918 WA0009

   
इसे भी पढ़ें-  दैनिक भास्कर के गरबे में पहुंचे विधायक संजय सतेन्द्र पाठक, कहा- कन्याएं साक्षात दुर्गा स्वरूप, संजू भैया के साथ सेल्फी लेने लगी रही होड़, देखें फोटो

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता