katniLatestमध्यप्रदेश

Breaking सीएम मोहन यादव से सदस्यता ले सकते हैं 2 पार्षद ?

सीएम मोहन यादव से सदस्यता ले सकते हैं 2 पार्षद ?

कटनी। सीएम मोहन यादव से सदस्यता ले सकते हैं 2 पार्षद यह खबर राजनीतिक गलियारे में सुबह से चल रही है। इसमें पार्षद दम्पति का नाम सामने आ रहा है जबकि एक अन्य पार्षद जो पहले बीजेपी में थे उनकी भी वापसी की खबर मिल रही है। खबर की पुष्टि नहीं हुई लेक़िन इसे लेकर गहमा गहमी है।

चर्चाओं के मुताबिक आज सीएम मोहन यादव क़े कटनी आगमन पर सदस्यता महाअभियान कार्यक्रम मे कांग्रेस क़े पार्षद दाम्पति व एक पार्षद भाजपा मे शामिल होने की बात चल रही हालंकि पार्षद दाम्पति से दूरभाष से इस बारे बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय उनके द्वारा नहीं लिया हालांकि साफ तौर पर इंकार भी नहीं किया है। देखते हैं शाम तक क्या होता है।

इसे भी पढ़ें-  सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा में नन्हे बच्चो को दिया गया डेकोरेशन एक्टिविटी का प्रशिक्षण

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button