
borewell राजस्थान के बाड़मेर में 130 फीट गहरे कुएं में दबे युवक को 12 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया। देर रात करीब 12:30 बजे उसे बाहर निकाल कर अपस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान लोगों के पूछने पर उसने कहा, मैं ठीक हूं। उधर, अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने भी उसे खतरे से बाहर बताया है। आइए आपको बताते हैं कि युवक कुएं में कैसे फंसा और फिर उसे किस तरह से बाहर निकाला गया?
रस्सी के जरिए मजदूर को लाया गया ऊपर
मामला जिले के खुमे की बेरी गांव का है। यहां पूर्व उप प्रधान महेशाराम के घर कई साल से बंद पड़े कुंए की मजदूर खुदाई कर रहे थे। तीन फरमे बांधकर चार दिन से कुंए की खुदाई की जा रही थी। गुरुवार को खुदाई के दौरान अचानक फरमे ढह गए। कुंए में नीचे खुदाई कर रहा आदम खां पुत्र जानू खां उसने दब गया। उसका भाई वरियाम खां और एक अन्य मजदूर अलीशेर खां कुंए के बाहर होने के कारण बच गए।