
बम आ रहे हैं…” PBKS vs DC मैच में दहशत, चीयरलीडर का वीडियो हुआ वायरल, आईपीएल 2025 के मैच नंबर 58 के दौरान धर्मशाला में अचानक एयर रेड अलर्ट जारी हुआ, जिसके बाद पूरा स्टेडियम ब्लैकआउट कर दिया गया. इस बीच एक आईपीएल चीयरलीडर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो धर्मशाला के डरावने पल का जिक्र कर रही है.
बम आ रहे हैं…” PBKS vs DC मैच में दहशत, चीयरलीडर का वीडियो हुआ वायरल
Share Market: LOC गरम, बाजार ठंडा! शुरुआती घंटे में ही सेंसेक्स-निफ्टी ने गंवाए हजारों करोड़
IND vs PAK WAR: इस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. 8 मई की रात इस तनाव के चलते ही आईपीएल 2025 का 58वां मैच रद्द कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हवाई हमले की चेतावनी के बाद यह निर्णय लिया गया. पहले बताया गया कि फ्लड लाइट्स की वजह से मैच रोका गया है, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों के चलते पूरा स्टेडियम खाली कराया गया और खिलाड़ियों को सुरक्षित वहां से निकाला गया. जब धर्मशाला में ब्लैकआउट हुआ तो एक चीयरलीडर बेहद डर गई. उसने एक वीडियो शेयर कर अपना अनुभव बताया. चीयरलीडर बेहद डरी हई थी. उसने बताया कि स्टेडियम में जब अंधेरा हुआ तो वहां के क्या हालात थे.