Black Diamond Apple: दुनिया का सबसे महंगा सेब ब्लैक डायमंड एप्पल, एक सेब की कीमत जानकर आपको भी लगेगा झटका

Black Diamond Apple: दुनिया का सबसे महंगा सेब ब्लैक डायमंड एप्पल, एक सेब की कीमत जानकर आपको भी लगेगा झटका। सेब की कई वैरायटी होती हैं, जिनका स्वाद और गुण भी अलग होता है. आज तक आपने कितने लाल और हरे रंग का सेब देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी काले रंग का सेब देखा है? जी हां काले रंग का सेब. आज हम आपको जिस सेब के बारे में बताने जा रहे हैं उसे ‘ब्लैक डायमंड एप्पल’ के नाम से जाना जाता है. ब्लैक डायमंड एप्पल काफी दुर्लभ होता है.इस सेब के स्वाद की बात करें तो इसका स्वाद कुरकुरा और रसदार होता है. आइये विस्तार से बताते है इसके बारे में.
Black Diamond Apple: दुनिया का सबसे महंगा सेब ब्लैक डायमंड एप्पल, एक सेब की कीमत जानकर आपको भी लगेगा झटका
काफी दुर्लभ होता है ब्लैक डायमंड एप्पल
ब्लैक डायमंड एप्पल काफी दुर्लभ होता है. इसे दुनिया के हर हिस्से में आसानी से नहीं लगाया जा सकता है. ब्लैक डायमंड एप्पल भूटान की पहाड़ियों पर उगाया जाता है. सेब की इस किस्म को ‘हुआ नियू’ भी कहा जाता है. इस सेब के स्वाद की बात करें तो इसका स्वाद कुरकुरा और रसदार होता है. इस सेब को उगाने के लिए विशेष मौसम की आवश्यकता होती है.
प्रति सेब की कीमत
कीमत की बात करे तो,आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक सेब 500 रुपये से 1600 रुपये तक का भी मिलता है. इसकी कीमतें बदलती रहती हैं. काले सेब के पेड़ को फलदार बनने में 8 वर्ष का समय लगता है. ब्लैक डायमंड एप्पल को उगाने में बेहद सावधानी और खास तरह के स्किल्स की आवश्यकता होती है. इसके अलावा प्रोडक्शन के मामले में ये सेब दूसरे सेबों की तुलना में कम उगता है. जिसके कारण ब्लैक डायमंड एप्पल इतने महंगे होते हैं. और ये फल बाजार तक आसानी से नहीं पहुंच पाते.
Black Diamond Apple: दुनिया का सबसे महंगा सेब ब्लैक डायमंड एप्पल, एक सेब की कीमत जानकर आपको भी लगेगा झटका
सेहत के लिए ब्लैक डायमंड एप्पल के फायदे
- ब्लैक डायमंड एप्पल सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है. इसमें हाई सॉल्युबल फाइबर होते हैं, जो कि कोलेस्ट्रॉल कम करने और हार्ट डिजीज की रोकथाम में फायदेमंद होते हैं.
- ब्लैक डायमंड एप्पल में विटामिन सी व ए के साथ-साथ पोटेशियम और आयरन भी मात्रा भी भरपूर होती है.
- ब्लैक डायमंड एप्पल एंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर होता है और शरीर को फ्री रेडिकल्स से लड़ने में भी मदद करता है.
- ब्लैक डायमंड एप्पल में इनसोल्युबल फ़ाइबर भी होते हैं, जो डाइजेशन सुधारने में मदद करता है.