1.40 करोड़ का कर्ज चुकाने से बचना चाहता था भाजपा नेता का बेटा, खुद की मौत का ड्रामा किया तैयार
1.40 करोड़ का कर्ज चुकाने से बचना चाहता था भाजपा नेता का बेटा, खुद की मौत का ड्रामा किया तैयार

राजगढ़। 1.40 करोड़ का कर्ज चुकाने से बचना चाहता था भाजपा नेता का बेटा, खुद की मौत का ड्रामा किया तैयार। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में बीते 5 सितंबर की सुबह कालीसिंध नदी में कार समेत गिरे भाजपा नेता महेश सोनी के बेटे की मौत की साजिश की कहानी का पर्दाफाश सारंगपुर पुलिस ने कर दिया है। ट्रांसपोर्टर बेटे विशाल ने बैंकों का कर्ज खत्म करने के लिए खुद की मौत की कहानी रच ली। कार को नदी से निकालने के बाद पुलिस, प्रशासन, नपा अमला, एसडीआरएफ की टीम के साथ ही 50 के करीब संडावता के संवेदनशील युवा 20 किलोमीटर तक के क्षेत्र में 10 दिन तक नदी में खोजते रहे।
MP Police Constable-SI Exam: कांस्टेबल और SI भर्ती परीक्षा में आंखों का स्कैन कराने के बाद ही मिलेगा एंट्री
1.40 करोड़ का कर्ज चुकाने से बचना चाहता था भाजपा नेता का बेटा, खुद की मौत का ड्रामा किया तैयार
8वें दिन भी जब बॉडी नहीं मिली तो पुलिस ने दूसरे एंगल से पूरे मामले को समझा और सीडीआर निकलवाई तो युवक महाराष्ट्र में जिंदा मिला। खुलासा करते हुए थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने बताया कि 5 सितंबर को सुबह-सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक कार नदी में तैर रही है, कोई गिर गया है। पुलिस टीम गोताखोरों के साथ घटना स्थल पहुंची और कार को निकलवाया। ऊपर लाने के लिए क्रेन बुलवाई। फिर राजगढ़ एसडीआरएफ को सूचना देकर रेसक्यू अभियान चलाया।