
बिहार में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है। इस बार बिहार चुनावों में नेताओं के अलावा मनोरंजन जगत की हस्तियों के भी सियासी मैदान में उतरने और नजर आने की संभावना है। दरअसल, बीते एक हफ्ते में मनोरंजन जगत से आने वाली बिहार की दो बड़ी शख्सियतों के इस बार चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाएं सामने आई हैं। ये शख्सियतें हैं भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह और लोक गायिका मैथिली ठाकुर। हालांकि, अभी तक इन दोनों ही हस्तियों ने चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है। लेकिन बीते दिनों इन दोनों ही शख्सियतों के बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के बाद, ये चर्चाएं गर्म हैं कि ये दोनों इस बार बीजेपी से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।