Bigg Boss 17 Promo: इस बार तीन अवतार में ‘बिग बॉस’ करेंगे धमाका, कंटेस्टेंट्स के दिल-दिमाग पर होगा सीधा वार!

बिग बॉस’ हर साल एक नए ट्विस्ट के साथ नजर आता है। जल्द ही टीवी पर ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन शुरू होने वाला है। एक महीने पहले ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ खत्म हुआ है, जिसके बाद से ही लोगों को टीवी फॉर्मेट का इंतजार है। ऐसे में फैंस के लिए खुशखबरी है कि अब शो आने में ज्यादा देर नहीं है। हाल में ही शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जो शो से जुड़ी कई अहम जानकारी फैंस से साझा कर रहा है। प्रोमो देखकर साफ हो रहा है कि इस बार शो काफी दिलचस्प होने वाला है। इस बार क्या कुछ खास होगा, ये प्रोमो में साऱफ बताया गया है।
सामने आए प्रोमों में सलमान खान काफी कूल लुक में नजर आए। ‘बिग बॉस 17’ के प्रोमो में सलमान के तीन रूप देखने को मिल रहे हैं। प्रोमो वीडियो में सलमान खान इस बार के सीजन में होने वाले सबसे बड़े बदलाव की बात कर रहे हैं। ‘बिग बॉस’ का हर सीजन नए फॉर्मेट और ट्विस्ट के साथ नजर आता है, जो शो के कंटेस्टेंट्स के लिए चुनौती साबित होता है। हालिया प्रोमो में भी सलमान खान इन ट्विस्ट के बारे में ही बताते नजर आ रहे हैं। वो साफ बता रहे हैं कि आने वाला सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है।
सलमान का दिखा सॉलिड अंदाज
इस वीडियो को कलर टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग।’ सलमान इस प्रोमो में चार आउटफिट कैरी किए नजर आए। उन्होंने सबसे पहले इंट्रो में अपना एवरग्रनी डेनिम-जैकेट लुक कैरी किया है। इसके बाद दिल वाले ट्विस्ट का इंट्रो देते हुए उन्होंने रेड पठानी सूट पहना है। वहीं दिमाग वाले कॉन्सेप्ट को बताते हुए सलमान खान ने लॉन्ग कोट और हैट पहना था। उनका लुक ऑल ब्लैक था। इसके अलावा तीसरे अवतार में सलमान ने कमांडो जैसा गेटअप लिया था।