Big Accident एमयूवी पेड़ से टकराई, तीन महिलाओं की मौत, 20 घायल

Big Accident एमयूवी पेड़ से टकराई, तीन महिलाओं की मौत, 20 घायल। शहडोल जिले में सोमवार को एक मल्टी-यूटिलिटी वाहन (एमयूवी) एक पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर तीन महिलाओं की मौत हो गई. वाहन में कुल 20 लोग सवार थे. भीषण दुर्घटना में कार में सवार बच्चों समेत 15 अन्य लोग भी घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई.
पेड़ से टकराने से एमयूवी कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे मौके पर कार में सवार 3 महिलाओं की मौत हो गई. कार में सवार 20 लोगों में से 15 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त कार छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है. कार में सवार ज्यादातर पैसेंजर महिलाएं व बच्चे हैं.
अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे
ब्योहारी पुलिस थाने के प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि वाहन में सवार पैसेंजर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे, तभी वाहन पेड़ से टकरा गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारी गई तीन महिलाओं की शिनाख्त क्रमशः गायत्री कवर, मालती पटेल और इंदिरा बाई के रूप में हुई है.
एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल
रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना शहडोल जिले के जोरा गांव में हुआ. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस और पुलिस वाहनों की मदद से दुर्घटना में घायल हुए पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.