30 हजार करोड़ की विरासत पर जंग! करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड की प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में घमासान
30 हजार करोड़ की विरासत पर जंग! करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड की प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में घमासान

30 हजार करोड़ की विरासत पर जंग! करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड की प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में घमासान। सोना कॉमस्टर के शेयर होल्डर पूर्व चेयरमैन संजय कपूर की मौत के बाद, उनकी प्रॉपर्टी को लेकर पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और मां रानी कपूर में घमासान मच गया है. संजय कपूर फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड थे
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद छिड़ गया है. उनकी तीसरी पत्नी प्रिया कपूर और मां रानी कपूर आमने-सामने आ गई हैं. संजय कपूर एक बिजनेस मैन रहे हैं और करीब 30000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को लेकर उनकी मां और पत्नी में घमासान छिड़ा हुआ है. प्रॉपर्टी में भी संजय कपूर के होल्डिंग वाली कंपनी सोना कॉमस्टार के स्टेक के लिए कलह मुख्यतौर पर है.
संजय कपूर की मां रानी कपूर का आरोप है कि बेटे की मौत के बाद उनकी भावात्मक स्थिति का फायदा उठाकर उनको कंपनी से बाहर कर दिया गया है. साथ ही कई पेपर पर साइन करा लिए गए हैं. करिश्मा कपूर के पति संजय की मौत 12 जून कोइंग्लैंड में एक पोलो मैच खेलते हुए हो गई. इसके बाद से ही उनके स्टेक वाली सोमा कॉमस्टार में हिस्सेदारी को लेकर संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और उनकी मां में विवाद शुरू हो गया.
ये है पूरा मामला
असल में संजय कपूर की मौत के बाद उनकी मां रानी कपूर ने सोना कॉमस्टर पर आरोप लगाए कि कंपनी ने उनकी इमोशनल स्थिति का फायदा उठाया है और कई पेपर पर साइन करा लिए और उनको अपने ही बैंक खातों का एक्सेस नहीं दिया जा रहा है.
हालांकि, कंपनी ने उनकी ओर से लगाए गए सभी आरोपों को सिरे खारिज कर दिया है और कहा कि संजय कपूर की मौत के बाद उनकी मां से किसी भी तरीके के दस्तावेज पर साइन नहीं कराया गया है. कंपनी ने कहा कि रानी कपूर साल 2019 से न तो कंपनी की शेयरहोल्डर हैं और न ही डायरेक्टर हैं.आगे कंपनी ने कहा एजीएम भी सही समय पर हुई है जो कि कंपनी के नियमों के आधार पर लिया गया है. वहीं, कंपनी ने यह भी बताया कि एजीएम की बैठक में संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को सोना कॉमस्टर की प्रमोटर कंपनी Aureus Investments Pvt. Ltd. की ओर से नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया, जिसे सेबी ने भी मंजूरी दे दी है.
30 हजार करोड़ की है प्रॉपर्टी
संजय कपूर के शेयर होल्डिंग वाली कंपनी सोना कॉमस्टार की वैल्यू अभी 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसके हक को लेकर ही उनकी पत्नी और मां के बीच घमासान मचा हुआ है. रानी कपूर ने इस मामले को सुलझाने के लिए सेबी से अपील की है. वहीं, कंपनी ने रानी कपूर के शेयरहोल्डर होने साफ इनकार कर दिया है.
संजय कपूर की नेटवर्थ
संजय कपूर एक बड़े बिजनेसमैन थे. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर की कुल प्रॉपर्टी 10300 करोड़ रुपये (1.2 बिलियन डॉलर) से 13000 करोड़ रुपये है, जबकि सोना कॉमस्टार की वैल्यूएशन 31000 करोड़ रुपये है.
क्या करिश्मा को भी मिलेगी प्रॉपर्टी
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2016 में टूट गई थी. दोनों को 2 बच्चे भी हैं. जब करिश्मा और संजय का तलाक हुआ था. तभी दोनों के बीच सेटलमेंट हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय ने करिश्मा को एक घर और 70 करोड़ रुपये दिए थे वहीं, दोनों बच्चों के लिए 14-14 करोड़ रुपये का बॉन्ड भरा था. अभी हालिया प्रॉपर्टी विवाद में करिश्मा कपूर को हिस्सा मिलने की संभावना नहीं है.