न रहेगा बांस… 40 लाख रुपये के सोने, चांदी के जेवरात और नगदी के साथ CCTV कैमरे ओर DVR भी लेकर भाग गए चोर

उज्जैन। न रहेगा बांस… न बजेगी बांसुरी की कहावत को चरितार्थ करते चोर 40 लाख रुपये के सोने, चांदी के जेवरात और नगदी के साथ CCTV कैमरे ओर DVR भी लेकर भाग गए ।
इंदौर रोड पर सनसनीखेज वारदात हो गई. यहां चोर एक ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर करीब 40 लाख रुपये के सोने, चांदी के जेवरात और नगदी के साथ सीसीटीवी कैमरे ओर डीवीआर भी लेकर भाग गए. मामले में पांच दिन बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पांच चोर नजर आ रहे हैं. नानाखेड़ा पुलिस जांच कर रही हैं. चोरों की तलाश की जा रही है, जो फिलहाल फरार है.
50 हजार ईनाम
मामले में गिरिराज ने बताया कि 1 जुलाई को वह सांवरिया जी दर्शन के लिए गया था. 2 जुलाई की शाम ग्राहक ने फोन कर दुकान का ताला खुला होने की जानकारी दी तो चोरी का पता चला. जेवरात ग्राहकों के आर्डर के थे. हालांकि, चोर तिजोरी नहीं तोड़ पाए जिसके कारण 5.5kg चांदी ओर कुछ सोना बच गया. चोरों का पता बताकर माल बरामद करवाने वाले को पुलिस के द्वारा 50 हजार रुपये ईनाम देने की बात कही गई है.
पंथ पिपलई में सोने-चांदी की दुकान है
उज्जैन एमआर 5 स्थित सैफरॉन प्रीमियम कॉलोनी निवासी गिरिराज गुप्ता की इंदौर रोड पर पंथ पिपलई में सोने-चांदी की दुकान है. गुप्ता की दुकान पर एक और दो जुलाई की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर दुकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 170 ग्राम सोने और 28.50 ग्राम चांदी के आभूषण और 18 हजार रुपये के साथ सीसीटीवी कैमरे ओर डीवीआर भी खोलकर ले गए. घटना के दूसरे दिन जानकारी मिलने पर गुप्ता ने पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने जांच कर पड़ोसियों के कैमरे चेक किए तो मुंह पर कपड़ा बांधे पांच बदमाश वारदात स्थल पर नजर आए. टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि इसी आधार पर चोरों की तलाश हो रही है.