Bajaj Chetak के नये इलेक्ट्रिक व्हीकल में Smart Phone का आनंद मिलेगा 113 किलोमीटर रेंज के साथ
Bajaj Chetak के नये इलेक्ट्रिक व्हीकल में Smart Phone का आनंद मिलेगा 113 किलोमीटर रेंज के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर (EV) में एक क्रांति सी आ चुकी है। अलग-अलग स्कूटर और बाइक निर्माता प्रतिष्ठित कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, बाइक और अन्य वाहन बाजार में अलग-अलग रंगों और फीचर्स के साथ उतार रही हैं। बजाज चेतक ने भी अपना EV बाजार में पेश किया है ।
Bajaj Chetak Urban बैटरी और क़ीमत
Bajaj Chetak Urban इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 2.9 के पैक के साथ मिलती है। यह आज के समय में काफी दमदार कही जा सकती है। शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये है। आज की तारीख में यह कीमत ज्यादा नहीं मानी जा रही है। कंपनी इसके नए वेरिएंट में अलग कीमत रखेगी।
कोई भी स्मार्टफोन के बिना एक पल भी नहीं रह सकता। कंपनी ने इस बात का ध्यान रखते हुए इसे स्मार्टफोन से लैस कर दिया है। यह इको मोड व स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह बड़े बैटरी पैक के साथ मिल रहा है। इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा। सिंगल चार्जिंग पर यह बैटरी 113 किलोमीटर तक का सफर करा देगी।
113 किलोमीटर रेंज देने का दावा करती है। इसके साथ कंपनी 800 वाट का चार्जर भी दे रही है, जिसे घर पर भी इस ईवी को चार्ज करने में सुविधा होगी। अब ज्यादातर कंपनियां इसी का ध्यान रख रही हैं कि बैटरी को कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सके।