Assistant Professor: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा 28 जनवरी को, इन शहरों में हैं केंद्र

Assistant Professor: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा 28 जनवरी को, इन शहरों में केंद्र हैं । मप्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्राेफेसर की परीक्षा की तारीख तय कर दी है।
यह परीक्षा 28 जनवरी को होगी। आठ विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा होगी। यह आठ विषय बाटनी, कॉमर्स, इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, होम साइंस, गणित और संस्कृत हैं।
जबलपुर समेत परीक्षा के लिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, शहडोल, मुरैना और रीवा में केंद्र बनाए जाएंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर शीट पर आधारित होगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।
एमपी ऑनलाइन और एमपीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे
पहला पेपर मप्र और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान पर आधारित होगा।
दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। परीक्षा दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी।
अन्य परीक्षाओं के लिए भी तैयारी शुरू असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जनवरी को जारी किए जाएंगे। यह एमपी ऑनलाइन और एमपीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।