katniमध्यप्रदेश

शहर के प्रमुख मंदिर में मनायी जा रहीं अष्टमी ,भक्तों ने माँ को चढाई अठवांई लगी लंबी कतार

शहर के प्रमुख मंदिर में मनायी जा रहीं अष्टमी ,भक्तों ने माँ को चढाई अठवांई लगी लंबी कता

कटनी-शहर के प्रमुख मंदिर माँ जालपा मंदिर में आज अष्टमी तिथि मनाई जा रहीं है जालपा मंदिर के मुख्य पुजारी लालजी पंडा ने बताया कि मंदिर में नवरात्र के पूरे नौ दिन मानते हैं इसलिए मंदिर में आज आष्टमीं की पूजा अर्चना की जा रहीं। वहीं सोमवार को जवारा जुलूस निकाला जाएगा जो मां जालपा मढ़िया से शाम के समय निकलेगा और घाटरघाट में जवारों का विजर्सन किया जाएगा। इधर, आजाद चौक के समीप स्थित मरही माता मंदिर में भी नवरात्र पर्व की अष्टमी तिथि आज मनाई जा रहीं यहां दोपहर 12 बजे से पूर्णाहूति हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन हो रहा। कल नवमी के दिन जवारों का विसर्जन किया जाएगा। शाम 7 बजे जुलूस निकाला जाएगा, जो ईश्वरीपुरा वार्ड, सन्मुख गली, गौतम मोहल्ला होते हुए कटनी नदी तक जाएगा, जहां जवारों का विसर्जन किया जाएगा।

इस वर्ष आठ दिन की नवरात्रा ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष पंचम् तिथि का क्षय होने से 8 दिनों तक मां दुग् के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चन की गई। इस प्रकार 5 अप्रैल को चैत्र नवरा की अष्टमी तिथि का पूजन किया गया। इस दिन पर कन्या पूजन भी किया गया। आज 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्र की नवमर्मी तिथि क पूजन और रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा l

Back to top button