पौधारोपण में नवांकुर सखियों की भूमिका से पर्यावरण संरक्षण का प्रयास अनूठी पहल- अशोक विश्वकर्मा

पौधारोपण में नवांकुर सखियों की भूमिका से पर्यावरण संरक्षण का प्रयास अनूठी पहल- अशोक विश्वकर्म
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड कटनी सेक्टर मझगवां फाटक के अंतर्गत ग्राम पौंसरा में नवांकुर सखी -हरियाली यात्रा का आयोजन अशोक विश्वकर्मा उपाध्यक्ष जिला पंचायत कटनी के मुख्य अतिथि अनिरुद्ध पांडेय सरपंच ग्राम पंचायत पौंसरा की अध्यक्षता, नंदलाल कोरी जनपद सदस्य, अनिल कांबले डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंद विभाग, एवं डॉ तेज सिंह केशवाल जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण मैं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना है।
*कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पौंसरा के शिव मंदिर में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान शंकर का पूजन अर्चन करके किया गया। तत् पश्चात आयोजन में उपस्थित अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन सहित श्रीफल और पौधा भेंट करके किया गया । ब्लॉक समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं प्रस्तावना को सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आह्वान, परिषद के उपाध्यक्ष डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन एवं कार्यपालक निदेशक डा. वकुल लॉड के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश के 313 विकासखंडों में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधारोपण अभियान में स्वैच्छिकता के आधार पर महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नवांकुर योजना के अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्राओं का आयोजन प्रत्येक सेक्टर स्तर पर हरियाली अमावस्या दिनांक 24 जुलाई से प्रारंभ होकर 28 जुलाई तक किया गया, इसी श्रृंखला में विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 1 मझगवां फाटक के ग्राम पौंसरा में नवांकुर संस्था दृष्टि मानव विकास समिति देवडोंगरा के द्वारा यह आयोजन किया गया है। तत्पश्चात परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि संपूर्ण जिले के छह विकासखंडों में सभी सेक्टर स्तर पर नवांकुर सखियों के द्वारा हरियाली यात्राओं का आयोजन किया गया है, इसमें विभिन्न प्रकार के नवाचारों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिकतम पौधारोपण करने का संदेश दिया गया है। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के माध्यम से संपूर्ण कटनी में जिले में पौधा रोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई गई जिसमें नवांकुर सखियों के रूप में महिलाओं की भूमिका को मजबूत स्तंभ के रूप में शामिल किया गया, जो की आने वाले भविष्य के लिए शुभ संकेत है, साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा किए गए इस प्रयास के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के अगले चरण में सभी उपस्थित नवांकुर सखियों को नवांकुर संस्था द्वारा स्वयं तैयार की गई नर्सरी से विभिन्न प्रजातियों के पौधे भेंट कर उन्हें अपने घर की बाड़ी या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर रोपित कर पौधे को संरक्षित करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित नवांकुर सखियों एवं ग्राम की महिलाओं ने नवांकुर सखी हरियाली यात्रा एवं कलश यात्रा के माध्यम से पूरे गांव का भ्रमण किया , जिसमें यात्रा के दौरान भारत माता करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार। पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ।जैसे नारों के माध्यम से पौधारोपण करने एवं उन्हें संरक्षित करने का संदेश दिया गया। अतिथियों द्वारा उपस्थित नवांकुर सखियों कोअधिकतम पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के आयोजक नवांकुर संस्था के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने उपस्थित अतिथियों सहयोगियों एवं नवांकुर सखियों के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में साध्वी जन कल्याण समिति की अध्यक्ष साध्वी निगम, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि के रूप में विजय दुबे, राजू यादव, बाबू श्याम कोल, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्श दाता अमित तिवारी श्रीमती संयोगिता मिश्रा, छात्र-छात्राओं साक्षी तिवारी, खुशबू कोल सहित ग्राम वासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।