Latest

अरशद की क्राइम कुंडली: बेटी की हत्या से लेकर मां-बहनों के कत्ल तक,12 दिन का सस्पेंस और कई अपराधिक मामले

अरशद की क्राइम कुंडली: बेटी की हत्या से लेकर मां-बहनों के कत्ल तक,12 दिन का सस्पेंस और कई अपराधिक मामले

...

अरशद की क्राइम कुंडली: बेटी की हत्या से लेकर मां-बहनों के कत्ल तक,12 दिन का सस्पेंस और कई अपराधिक मामले।  लखनऊ के शरनजीत होटल में हुई पांच हत्या के मामले में कातिल की क्राइम कुंडली सामने आई है. कातिल के पड़ोसियों ने उसके कई राज बताए. यह परिवार 12 दिन पहले घर से निकला था. कातिल ने पहले भी एक हत्या की है, वो भी अपनी ही बेटी की. पत्नी कहां है इसकी भी किसी को कोई जानकारी नहीं है।

अरशद की क्राइम कुंडली: बेटी की हत्या से लेकर मां-बहनों के कत्ल तक,12 दिन का सस्पेंस और कई अपराधिक मामले

यूपी की राजधानी लखनऊ में नए साल पर आगरा के परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां और 4 बहनों को धारधार हथियार से हमला कर मार डाला. इस हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. अब हत्यारे की पूरी क्राइम कुंडली सामने आई है. कातिल अरशद का यह कोई पहला जुर्म नहीं है. सूत्रों के मताबिक, आगरा में वह अपनी बेटी की भी हत्या कर चुका है. उसकी बीवी फिलहाल कहां है, इसका भी किसी को कुछ पता नहीं।

अरशद मूल रूप से आगरा के कुबेरपुर का रहने वाला है. 12 दिन पहले यह परिवार आगरा से कहीं निकला था. आस पास के लोगों के साथ भी इस परिवार की कुछ खास बातचीत नहीं थी. लेकेन पड़ोसियों की मानें तो अरशद बहुत की अजीब तरह का इंसान था. वह किसी से भी बात नहीं करता था. हालांकि, उसका परिवार भी अपने आप से ही मतलब रखता था. लेकिन अरशद तो लोगों से लड़ाई झगड़े भी करता था.

इसे भी पढ़ें-  Ladali behna yojna जिस मध्य प्रदेश से लाड़ली बहना योजना पूरे देश में फैली उसी राज्य में अब योजना को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई

कुछ दिन पहले ही अरशद का एक दुकानदार से भी झगड़ा हो गया था. उस वक्त अरशद ने अपने घर की छत से दुकानदार पर पत्थरबाजी भी की थी. तब दुकानदार ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. मोहल्ले के लोग उससे दूर ही रहते थे. पड़ोसियों के अनुसार अरशद दिल्ली वाले के नाम से मशहूर है. दो-दो महीने के लिए पूरा परिवार कहीं भी गायब हो जाता था.

अरशद के काम के बारे में किसी को भी स्पष्ट पता नहीं है, लेकिन वो शुरूआत में फेरी लगाने का काम करता था. उसके बाद में उसने वो काम भी छोड़ दिया. मोहल्ले के लोग भी उसके अजीबो गरीब व्यवहार के चलते उससे कम ही बातचीत करते थे. अरशद, सामान खरीदने के लिए कभी घर से निकला तो ठीक, बाकी समय वो किसी को दिखाई भी नहीं देता था.

मां और चार बहनों को मार डाला

30 दिसंबर को अरशद का परिवार लखनऊ पहुंचा था. परिवार यहां क्यों आया था इसकी किसी को जानकारी नहीं है. परिवार यहां शरनजीत होटल में ठहरा था. लेकिन बुधवार सुबह होटल में अरशद ने अपने ही परिवार की बेरहमी से हत्या कर डाली. मृतकों में अरशद की मां अस्मा और चार बहनें आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, अरशद के पिता फिलहाल मौके से फरार हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं. पुलिस की टीम अरशद के पिता की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-  OMG महिला की हत्या हो गई आरोपी भी जेल में फिर डेढ़ साल बाद वह लौट आई!

भागने से पहले पकड़ा गया कातिल

जॉइन्ट सीपी बबलू कुमार ने बताया- अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसे आगे की पूछताछ जारी है. होटल शरणजीत के स्टाफ ने हमें हत्याकांड की सूचना दी थी. आरोपी अरशद के पिता को भी ढूंढा जा रहा है. हो सकता है कि उनका भी इस हत्याकांड में कोई हाथ हो. जब अरशद के पिता की गिरफ्तारी होगी, तभी इस बात की पुष्टि हो पाएगी. पहले अरशद भी फरार होने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. सभी के हाथ और गले पर धारधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया है।

अरशद की क्राइम कुंडली: बेटी की हत्या से लेकर मां-बहनों के कत्ल तक,12 दिन का सस्पेंस और कई अपराधिक मामले

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button